संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन था. शुक्रवार को दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने सदन में हुए गतिरोध पर चिंता व्यक्त की और अगली बार सांसदों से संसदीय परंपरा का पालन करने की अपील की. दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के साथ बजट सत्र 2018-19 भी खत्म हो गया है.
संसद से LIVE अपडेट्स
11.22 AM: राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
11.21 AM: नायडू ने कहा कि आप लोग अगली बार आए तो संसदीय परंपरा का पालन जरूर करें.
11.19 AM: सभापति ने सांसदों से कहा कि पार्टी का झंडा, पोस्टर लाना बंद करना चाहिए यहां तक कि परिसर से बाहर भी ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा सभापति सांसदों पर कार्रवाई करे तो उससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है.
11.12 AM: लोकसभा में गाया जा रहा है वंदे मातरम
11.11 AM: सभापति ने सदन की बजट सत्र के दौरान हुए गतिरोध को संसदीय परंपरा के लिए निराशाजन बताया.
11.07 AM: राज्यसभा में सभापति ने बताया कि आज सत्र का आखिरी दिन है लेकिन मुझे दुख है कि इस बार सदन में कामकाज नहीं हो सका है. उन्होंने कहा एक बिल के अलावा कोई भी बिल पारित नहीं हो सका.
11.05 AM: राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने उपसभापति पीजे कुरियन को कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी. सभापति ने बताया है कि कुरियर जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 30 साल की सेवाओं में कुरियन ने संसदीय गरिमा को कायम रखा.
11.02 AM: राज्यसभा के पटल पर रखे जा रहे हैं दस्तावेज
11.00 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
10.30 AM: लोकसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा देंगे YSR कांग्रेस के 5 सांसद
गुरुवार को संसद में क्या हुआFive YSRCP MPs to submit their resignation from Lok Sabha to Speaker Sumitra Mahajan. #SpecialStatus #AndhraPradesh pic.twitter.com/2j5e7WclUA
— ANI (@ANI) April 6, 2018
राज्यसभा में गुरुवार को 2 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई. इसके बाद सदन से भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को पारित कराने की कोशिश की गई. लेकिन फिर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा. लोकसभा में भी हंगामे की वजह से अविश्वास प्रस्ताव नहीं रखा जा सका और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी.
संसद में आज का एजेंडा
राज्यसभा में कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह भ्रष्टाचार निवारण संशोधन विधेयक 2013 को सदन में पारित कराने का प्रस्ताव करेंगे. इस विधेयक में भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी में लाने का प्रावधान है. राज्यसभा में मोटर यान विधेयक पर विचार किया जाना है, इसमें ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर सख्त जुर्माने जैसे कई प्रावधान शामिल हैं.
इसके अलावा आज लोकसभा में भगोड़े आर्थिक अपराधियों के संपत्ति जब्त करने वाले विधेयक पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इसे सदन से पारित करने की कोशिश की जाएगी. सदन में बीते हफ्ते भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 को पेश किया गया था.
केंद्र सरकार ने विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे मामलों के बाद इस दिशा में कानून लाने की पहल की है. विधेयक में ऐसे आर्थिक अपराधियों को रखा गया है जो कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग जाते हैं. विधेयक को पिछले दिनों कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई थी.