scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Budget Session: दिल्ली हिंसा पर संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

aajtak.in | 02 मार्च 2020, 6:39 PM IST

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. संसद के दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. लोकसभा में कुछ सांसद बैनर लेकर वेल तक पहुंच गए. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस सांसदों में धक्का-मुक्की भी हुई. राज्यसभा में भी दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

 

 

 

 

6:39 PM (4 वर्ष पहले)

हिंसा पर चर्चा नहीं चाहती सरकारः अधीर रंजन चौधरी

Posted by :- Bikesh Tiwari
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर हिंसा पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद जिस तरह के हालात बने हैं, देश-विदेश में आलोचना हो रही है, कांग्रेस को यह विषय उठाने का मौका मिलना चाहिए. अधीर ने कहा कि दिल्ली में किसकी गलती से हिंसा हुई, इसे केंद्रित कर सदन में चर्चा होनी चाहिए. यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी नहीं, पूरे हिंदुस्तान का मुद्दा है. इस विषय को लेकर सरकार भी अपनी बात रखे. उन्होंने लोकसभा में  प्रत्यक्ष कर विवाद को लेकर विधेयक लाए जाने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि बगैर बताए चर्चा शुरू कर दी गई और सत्ताधारी दल के सांसद हमारे सांसदों के साथ गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने, कांग्रेस की दलित महिला सांसद पर हाथ उठाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सदन में यह हाल है तो बाहर क्या होता होगा. अधीर ने दोहराया कि दिल्ली हिंसा के पीछे साजिश है और इसे उजागर करना हमारा फर्ज है.
4:36 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

Posted by :- Devang Gautam
हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है. सांसदों के भिड़ने की घटना पर ओम बिड़ला ने कहा मैं दुखी हूं. मैं ऐसी परिस्थिति में सदन नहीं संचालित करना चाहता. सदन सबका है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित की दी.
2:49 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी और कांग्रेस सांसदों में धक्कामुक्की

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा में कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों में धक्कामुक्की देखने को मिली. ये भिड़ंत तब हुई जब कांग्रेस सांसद गृह मंत्री इस्तीफा दो के बैनर के साथ ट्रेजरी बेंच तक जाने की कोशिश कर रहे थे. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और कुछ और बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की.
2:30 PM (4 वर्ष पहले)

प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर निशाना

Posted by :- Devang Gautam
विपक्ष की नारेबाजी के बीच संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जिनके कार्यकाल में 1984 जैसी घटना हुई वो आज यहां पर हंगामा कर रहे हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. 
Advertisement
2:25 PM (4 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने पेश किया बिल

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा में हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बिल को पेश किया. इसमें से एक विवाद से विश्वास बिल भी है. वित्त मंत्री जब बिल पेश कर रही थीं तो विपक्ष की ओर से हंगामा होता रहा. वहीं, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि दिल्ली में एक बार स्थिति सामान्य होने पर बहस होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए सभी राजनीतिक दलों का सामूहिक प्रयास होना चाहिए. स्पीकर ने विपक्षी सांसदों से कहा कि ये लोकतंत्र का मंदिर है, हम भी शांति चाहते हैं. आपको सदन से बाहर नारे लगाने का अधिकार है.
2:17 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष का हल्लाबोल

Posted by :- Devang Gautam
राज्यसभा में भी दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष के सांसद गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
2:09 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामा

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान प्रधानमंत्री जवाब दो के भी नारे लगे. कुछ सासंद बैनर लेकर वेल तक पहुंच गए.
1:00 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह आज बयान नहीं देंगे

Posted by :- Devang Gautam
गृह मंत्री अमित शाह सदन में आज बयान नहीं देंगे. सूत्रों के मुताबिक, सदन में शांति होने पर अमित शाह की ओर से बयान दिया जा सकता है.
12:58 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी संसदीय दल की कल बैठक

Posted by :- Devang Gautam
भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक कल होगी. बीजेपी की ये बैठक संसद परिसर में लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी.
Advertisement
12:55 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली हिंसा पर संसद में हो बहस- गुलाम नबी आजाद

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम दिल्ली हिंसा पर संसद में बहस चाहते हैं. इससे बड़ा इस समय कोई मुद्दा नहीं है. केंद्र सरकार दिल्ली में शांति लाना नहीं चाहती थी. शांति वापसी को लेकर सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया. पुलिस दर्शक बनी रही.


 
11:51 AM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा

Posted by :- Devang Gautam
राहुल गांधी समेत कांग्रेस सांसदों ने दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है.
11:27 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Devang Gautam
राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग की. सभापति ने कहा कि हम सभी को शांति की अपील करनी चाहिए. इसके बाद कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि तीन दिन दिल्ली में हिंसा हुई, सरकार सोई रही और कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
11:13 AM (4 वर्ष पहले)

TMC के सांसदों का प्रदर्शन

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली हिंसा को लेकर टीएमसी के सांसदों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.
11:07 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Devang Gautam
लोकसभा की कार्यवाही दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के कुछ सांसदों ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देने की मांग की.
Advertisement
10:46 AM (4 वर्ष पहले)

ओवैसी ने दिल्ली हिंसा को लेकर दिया स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- Devang Gautam
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली हिंसा को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है. उन्होंने ट्वीट किया मैंने दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव दिया है.
10:42 AM (4 वर्ष पहले)

AAP के सांसदों का प्रदर्शन

Posted by :- Devang Gautam
आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. सांसदों ने दिल्ली हिंसा को लेकर ये प्रदर्शन किया.
10:37 AM (4 वर्ष पहले)

संसद में उठेगा दिल्ली हिंसा का मुद्दा

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई (एम), एनसीपी, डीएमके ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
Advertisement
Advertisement