scorecardresearch
 

केरल भवन में परोसा गया भैंस का मीट, 45 मिनट में हुआ खत्म

दो दिन के जबरदस्त बवाल के बाद बुधवार को केरल भवन में फिर से भैंस का मीट परोसा गया और सारा मीट दोपहर को लंच टाइम में सिर्फ 45 मिनट में खत्म हो गया.

Advertisement
X
केरल भवन
केरल भवन

दो दिन के जबरदस्त बवाल के बाद बुधवार को केरल भवन में फिर से भैंस का मीट परोसा गया और सारा मीट दोपहर को लंच टाइम में सिर्फ 45 मिनट में खत्म हो गया.

Advertisement

बफैलो मीट की वापसी
बुधवार को केरल भवन के मेन्यू बोर्ड पर सिर्फ 45 मिनट में बफैलो मीट के आगे 'सोल्ड आउट' लिख दिया गया. केरल भवन में बीफ की झूठी श‍िकायत के बाद हुए हंगामे के बाद मेन्यू से बफैलो मीट हटा दिया गया था, लेकिन बुधवार को फिर से इसे परोसा गया.

विवाद से बचने के लिए लिखा बफैलो
किसी भी तरह के नए विवाद से बचने के लिए रेस्टोरेंट के काउंटर पर लगे मेन्यू बोर्ड पर मीट फ्राई और मीट करी के साथ ब्रैकेट में बफैलो लिखा गया था. स्टाफ कैंटीन के कर्मचारी सुदीश ने बताया, 'हम आज बफैलो मीट परोस रहे हैं और पहले भी इसे परोसते रहे हैं.' उन्होंने कहा कि यहां गोमांस परोसे जाने की बातों में कोई सच्चाई नहीं है.

150 लोगों के लिए तैयार किया गया मीट
कैंटीन के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बफैलो मीट फ्राई और करी दिन में 12.45 से 1.30 बजे के बीच परोसी गई. हमने 150 लोगों के लिए इसे बनाया था. रेस्टोरेंट के सूत्रों ने बताया कि औसतन रोजाना बफैलो मीट की 60 से 70 प्लेट 50 रुपये की कीमत पर यहां बेची जाती है.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement