हिंदू महासभा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने की योजना से जुड़े एक सवाल पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान भड़क गए और कुछ ऐसा कह दिया कि वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.
सवाल पर आजम खान ने तंज भरे लहजे में कहा कि इन संगठनों को तो देश के हर जिले में गोडसे का मंदिर बनवाना चाहिए. आजम खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ताजमहल को तोड़कर भी गोडसे का मंदिर बनाया जाता है तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा.
गौरतलब है कि हिंदू महासभा ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नाथूराम गोडसे का मंदिर बनवाने की योजना बनाई है. सीतापुर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 100 किलोमीटर दूर है.
इसी योजना से जुड़े सवाल पर आजम खान ने कहा, 'बापू की हत्या करने वाले गोडसे का मंदिर तो देश के हर जिले में बनवाया जाना चाहिए. किसी को भी एतराज नहीं होगा. मैं तो चाहता हूं कि गोडसे को भारत रत्न मिले. वैसे तो मस्जिद तोड़कर मंदिर नहीं बनाया जाना चाहिए, पर गोडसे की मंदिर की खातिर अगर ताजमहल को भी तोड़कर ऐसा किया गया तो कोई मना नहीं करेगा.'