scorecardresearch
 

मुंबई: बारिश के चलते मकान ढहा, मलबे में दबने से दो की मौत

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते बांद्रा इलाके में एक घर जमींदोज हो गया, जिसमें दबकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. मरने वालों में 26 साल की यास्मिन इमरान शेख के साथ उनकी दस साल की बेटी सलमा शेख शामिल हैं.

Advertisement
X
बारिश से मुंबई बेहाल
बारिश से मुंबई बेहाल

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते बांद्रा इलाके में एक घर जमींदोज हो गया, जिसमें दबकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. मरने वालों में 26 साल की यास्मिन इमरान शेख के साथ उनकी दस साल की बेटी सलमा शेख शामिल हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि दो मंजिला इमारत जब जमींदोज हुई उस वक्त पूरा परिवार घर के अंदर ही मौजूद था. घर के अचानक ढह जाने के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और मलबे को हटाना शुरू किया. हालांकि मलबे में दबी मां-बेटी को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

अवैध बस्तियों में दो मंजिला मकान
घटना में परिवार की एक रिश्तेदार महिला और घर के मालिक इमरान शेख के अलावा अन्य दो बच्चों का इलाज अभी भी भाभा अस्पताल में जारी है. जानकारी के मुताबिक, बांद्रा इलाके के बहरामनगर के इस इलाके में कई अवैध बस्तियों का निर्माण हुआ है. जिसमें कई लोगों ने अपने घर को दो मंजिला इमारतों में तब्दील कर रखा है.

बरसात के मौसम में इन्हें हटाना संभव नहीं है और कच्ची नींव पर खड़ी इमारतें बरसात में कभी भी ढह सकती है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मलबे को हटाने में जुटी है.

Advertisement
Advertisement