मुंबई में एक इमारत ढहने से अफ़रा तफ़री मच गई है. मध्य मुंबई के जेजे मार्ग पर ये हादसा हुआ है.
दिन के 11 बजे ज़मुनादास बिल्डिंग एक धमाके के साथ ढह गई. कहा जा रहा है कि ये हादसा एक सिलिंडर फटने की वजह से हुआ है.
हादसे में अभी तक 19 लोग जख़्मी हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. 7 लोगों को मलबे से निकाला गया है जबकि 7 से 8 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव का काम जारी है.