बुलंदशहर से करीब 20 किलोमीटर दूर कस्बा शिकारपुर में आतिशबाजी की दुकानों में भीषण आग से 2 बालकों सहित 3 लोगों की जलने से मौत हो गयी और अन्य 2 दर्जन झुलस गये.
नियमों की अनदेखी से हादसा
जिलाधिकारी शशिभूषण लाल सुशील ने बताया कि दीपावली पर्व पर सुबह करीब साढ़े दस बजे शिकारपुर के रामलीला मैदान में दीवाली के लिए बनाये गये आतिशबाजी बाजार में आग लग गयी. उन्होंने बताया कि शिकारपुर में खुले मैदान में आतिशबाजी के स्टाल लगाने के लिए 26 व्यवसायियों को स्वीकृति दी गयी थी, लेकिन इन लोगों ने नियमों को दरकिनार कर रामलीला मैदान में 52 स्टाल लगाये थे.
घटना के बाद भीड़ हुई उग्र
उन्होंने बताया कि सुबह एक बालक ने आतिशबाजी जलायी और इससे निकली चिंगारी से आतिशबाजी की एक दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते यह आग चारों ओर फैल गयी. अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल से 2 बालक सहित 3 लोगों के शव बरामद किये गये हैं, जबकि कम से कम 2 दर्जन अन्य जख्मी हो गये हैं. घटना के बाद उग्र नागरिकों ने बचाव अभियान के लिए इलाके में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस दल का कडा विरोध किया और मेरठ बदायूं मार्ग को करीब ढ़ाई घंटे तक अवरुद्ध किये रखा. पुलिस के हल्के लाठीचार्ज के बाद भीड़ तितर-बितर हुई. अधिकारियों के मुताबिक आग से करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.