scorecardresearch
 

यूपी में बीजेपी की सभा में घुस आया सांड

क्या आपने कभी देखा है कि आंदोलनकारियों के पीछे जानवर पड़ जाएं. यूपी के देवरिया में ऐसा ही हुआ दो सांडों ने बीजेपी की तैयारियों पर पानी फेर दिया.

Advertisement
X

धरना-प्रदर्शन के दौरान आपने देखा होगा कि पुलिस डंडे भांजकर भीड़ को तितर-बितर करती है. क्या आपने कभी देखा है कि आंदोलनकारियों के पीछे जानवर पड़ जाएं. यूपी के देवरिया में ऐसा ही हुआ दो सांडों ने बीजेपी की तैयारियों पर पानी फेर दिया.

Advertisement

देवरिया शहर में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जुटे थे धरना-प्रदर्शन के लिए. पार्टी के झंडे लहरा रहे थे. कुछ तमाशबीन भी आ गए ठीक-ठाक भीड़ जमा हो गई.

इधर माइक पर नारा गूंजा, उधर टूट पड़ी आफ़त. नेताजी दूसरी बार भारत माता की जय बोल भी नहीं पाए कि दो मनमौजी सांड़ लड़ते भिड़ते बीच सभा में आ घुसे.

भीड़ से बेपरवाह दोनों सांड गुत्थमगुत्था होते रहे. भगदड़ तो मचनी ही थी. लोग सिर पर पैर रखकर वहां से भागे.

बीजेपी का धरना स्थानीय निकाय के चुनाव में बदले गए नियमों के ख़िलाफ़ था. सभा जमते ही सांडों का सर्कस शुरू हो गया. कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और लट्ठ लेकर सांडों को वहां से भगाया.

सांडों की मनमानी से धरना बिखर गया. अब सांड तो ठहरे सांड, उन्हें भला क्या मालूम कि सियासत में धरना-प्रदर्शन की कितनी बड़ी अहमियत होती है.

Advertisement
Advertisement