पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज सुबह फ़ायरिंग की वारदात में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. गोली उस बाप-बेटी ने चलाई जिनके ख़िलाफ पंचायत ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे रखी थी.
आरोपी बाप-बेटी की सरगर्मी से तलाश
मामला बिजनौर शहर से सटे कंभौर गांव का है. गांव वालों को बाप-बेटी पर शक था. कुछ दिन पहले पंचायत ने जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी थी कि अगर दोनों ने ख़ुद को नहीं सुधारा तो पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें गांव से निकाला भी जा सकता है. आज सुबह, जब पंचायत सदस्य इस बात की याद दिलाने उनके घर पहुंचे तो बाप-बेटी मिलकर देसी तमंचे से गोलियां चलाने लगे. दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. बाप-बेटी फ़रार हैं, पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है.