बिहार में दुर्गम और पर्वतीय इलाकों में पुलिस की निगहबानी को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने विशेष बुलेटप्रूफ पिकेट बनाने को हरी झंडी दे दी है.
पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने आसानी से जोड़े जाने वाले और कभी खोलकर फिर से तैयार हो सकने वाले बुलेटप्रूफ पिकेट :रिपीट पिकेट: बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये जारी किये हैं.
उन्होंने बताया कि दुर्गम और पर्वतीय इलाकों में इस प्रकार के पुलिस पिकेट स्थापित किये जायेंगे. बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम को राशि जारी कर दी गयी है.
नीलमणि ने बताया कि निगम को अब संबंधित एजेंसियों को इस कार्य के लिए आमंत्रित करना है.