पश्चिम बंगाल के बर्दवान में दो अक्टूबर को हुए विस्फोट मामले पर तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल अब बमों को छिपाने में व्यस्त है. कोलकाता एयरपोर्ट को उड़ाने की थी साजिश
बीजेपी के राष्ट्रीय सव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तृणमूल को बांग्लादेशी कट्टरवादी संगठन जमात-ए-इस्लामी से मिलीभगत का आरोपी ठहराया और सारदा घोटाला सहित राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के अन्य मामलों पर ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथ लिया.
सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'तृणमूल के नेताओं के घरों में प्रतिदिन बम पकड़े जाने और विस्फोट होने की खबरें आ रही हैं. सारदा के रुपयों को छिपाने में लगी तृणमूल अब जमात के बमों को छिपाने में लगी है.'
जनसभा का आयोजन कोलकाता नगर निगम में धड़ल्ले से जारी भ्रष्टाचार तथा करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले सहित अन्य मुद्दों के विरोध में किया गया था.
बर्दवान विस्फोट में दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादियों की मौत पर सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर बांग्लादेशी घुसपैठिए कैसे मतदाता पहचानपत्र प्राप्त कर रहे हैं या आतंकवादियों का पासपोर्ट कैसे बन रहा है.