scorecardresearch
 

बर्दवान ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, कोलकाता एयरपोर्ट को उड़ाने की थी साजिश

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में हुए ब्लास्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. इस सिलसिले में गिरफ्तार महिलाओं ने कहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट को उड़ाने की तैयारी थी.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में हुए ब्लास्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट के सिलसिले में पकड़ी गई दो महिलाओं ने खुलासा किया है कि बकरीद के मौके पर कोलकाता एयरपोर्ट पर धमाके की साजिश थी. इन महिलाओं ने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा ब्लास्ट की साजिश रची गई थी.

बीते दो अक्टूबर को हुए ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हुई थी. मौके से मिले कागजात से सुराग मिला था कि इस ब्लास्ट के तार आतंकी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं.

Advertisement

पुलिस ने इस विस्फोट के मामले में घायल संदिग्ध आतंकवादी को मंगलवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. अब इस तरह गिरफ्तार होने वालों की कुल तादाद चार हो गई है जबकि सीआईडी दो और संदिग्धों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि विस्फोट में घायल शेख हकीम उर्फ हसन साहिब को गिरफ्तार कर लिया गया है. हकीम का इलाज बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है.

पुलिस ने खगड़ागढ़ विस्फोट में मृत संदिग्ध आतंकवादी शकील अहमद की पत्नी राजिरा बीबी और हकीम की पत्नी अमीना बीबी को रविवार को गिरफ्तार किया था.

कौसर और अब्दुल कलाम शेख की तलाश
सीआईडी ने विस्फोट के संबंध में हफीज मुल्ला उर्फ हसन को पुरबोस्थोली के खार दुट्टपा स्थित उसके घर से रविवार को पकड़ा था. उसे सोमवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया. सीआईडी अब इस मामले में दो अन्य संदिग्धों - कौसर और अब्दुल कलाम शेख की तलाश कर रही है.

Advertisement

कौसर पर संदेह है कि वह खगड़ागढ़ के उस घर पर नियमित आया जाया करता था जहां यह विस्फोट हुआ. शेख जिले के मंगलकोट इलाके का निवासी है और विस्फोट के तुरंत बाद उसके मोबाइल फोन पर सात कॉल की गई थी. खगड़ागढ़ के उस घर में विस्फोट में सोवन मंडल और शकील अहमद की मौत हुई थी जिसे संदिग्ध आतंकवादियों ने कुछ माह पहले किराए पर लिया था. पुलिस ने मकान के मालिक हस चौधरी से भी पूछताछ की है.

इस बीच, कोलकाता से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार खगड़ागढ़ विस्फोट के संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार केंद्र को एक विस्तृत रिपोर्ट भेज रही है. पश्चिम बंगाल के डीजी जीजेएम राजशेखर रेड्डी ने राज्य के नए सचिवालय ‘नबन्ना’ में उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह जानकारी दी है.

Advertisement
Advertisement