बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर रविवार को आरोप लगाया कि उसने पश्चिम बंगाल को राष्ट्र-विरोधी और जेहादी गतिविधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदल दिया है.
पश्चिम बंगाल के बर्दवान में 2 अक्तूबर को हुए विस्फोट और एक टीएमसी कार्यकर्ता के मकान से कथित रूप से आईईडी, मोबाइल उपकरण और जिहादी साहित्य मिलने की घटना का उल्लेख करते हुए बीजेपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह सुबूतों को नष्ट कर रही है और उन्हें जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी को नहीं सौंप रही है.
बीजेपी के सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोप लगाया कि बर्दवान पुलिस इन कथित साक्ष्यों को एनआईए को सौंपने की बजाय उन्हें नष्ट करने के लिए वहां से कहीं और ले गई है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘इस बारे में एनआईए को लगभग एक दिन बाद क्यों सूचित किया गया.’
सिंह ने बनर्जी से यह सवाल भी किया कि जिस मकान से यह कथित तौर पर सामग्रियां मिली हैं, क्या वह तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता से संबंधित नहीं है, जिसके भू-तल पर टीएमसी का कार्यालय था.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम इस नतीजे पर पहुंच सकते हैं कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले शासन में पश्चिम बंगाल राष्ट्र-विरोधी तत्वों और जिहादी गतिविधियों की सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.