scorecardresearch
 

फ्रांस की सड़कों पर नहीं चलेगा बुर्का: फ्रांसीसी मंत्री

फ्रांस के आव्रजन मंत्री ने फ्रांसीसी ‘राष्ट्रीय पहचान’ पर यह कहते हुए आज राष्ट्रीय स्तर पर बहस कराने का प्रस्ताव किया कि इसमें बुर्के को शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement
X

फ्रांस के आव्रजन मंत्री ने फ्रांसीसी ‘राष्ट्रीय पहचान’ पर यह कहते हुए आज राष्ट्रीय स्तर पर बहस कराने का प्रस्ताव किया कि इसमें बुर्के को शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

फ्रांस की सड़कों पर बुर्का नहीं देखना चाहता
एलसीआई टीवी को दिए साक्षात्कार में मंत्री एरिक बेसन ने अफगानिस्तान में पहने जाने वाले बुर्के का जिक्र करते हुए कहा कि मैं फ्रांस की सड़कों पर बुर्का नहीं देखना चाहता. हालांकि उन्होंने इस पर किसी तरह के सीधे प्रतिबंध का पक्ष नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले में फैसला सांसदों पर निर्भर है.

बुर्का महिलाओं को कैदी बनाता है
उन्होंने कहा कि बुर्का राष्ट्रीय मूल्यों के विपरीत है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बुर्के महिलाओं के अधिकारों तथा समानता के प्रति फ्रांस की प्रतिबद्धता के खिलाफ हैं. इसके पूर्व फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा था कि बुर्का महिलाओं को कैदी बनाता है और देश में इसका स्वागत नहीं होगा. संसद का एक आयोग छह महीने की सुनवाई कर रहा है, जिससे देश में मुस्लिम महिलाओं पर सिर से पैर तक बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कानून का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.

Advertisement
Advertisement