संयुक्त राष्ट्र ने कुरान की प्रतियां जलाने की योजना को ‘घृणित’ हरकत बताते हुए फ्लोरिया चर्च के आयोजकों से अपनी योजना पर आगे नहीं बढ़ने के लिए कहा है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि एस डी मिस्तुरा ने कहा, ‘यदि ऐसी कोई घृणित हरकत की गई तो उन लोगों को तर्क करने का बल मिलेगा जो शांति और अफगानिस्तान में मेल-मिलाप के प्रबल विरोधी हैं.’
मिस्तुरान ने एक बयान में कहा, ‘इससे अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के प्रयासों पर भी पानी फिर जाएगा.’