scorecardresearch
 

कुरान जलाने से विदेशों में अमेरिकी सैनिक संकट में पड़ जाएंगेः व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने अफगानिस्तान में तैनात अपने शीर्ष कमांडर की इस बात से सहमति जताई कि फ्लोरिडा के पास्टर की कुरान जलाने की योजना से विदेशों खासतौर पर युद्धग्रस्त देशों में अमेरिकी सैनिकों पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

व्हाइट हाउस ने अफगानिस्तान में तैनात अपने शीर्ष कमांडर की इस बात से सहमति जताई कि फ्लोरिडा के पास्टर की कुरान जलाने की योजना से विदेशों खासतौर पर युद्धग्रस्त देशों में अमेरिकी सैनिकों पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे.

जनरल पैट्रियस ने काबुल में एक बयान में कहा था कि कुरान जलाने का पास्टर का निर्णय अमेरिकी सैनिकों को खतरे में डाल देगा और यहां समग्र प्रयासों पर पानी फेर सकता है.

पैट्रियस के इस विचार पर व्हाइट हाउस ने सहमति जताई है.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने संवाददाताओं से कहा कि कुरान को जलाने जैसी किसी हरकत से हमारे सैनिकों का नुकसान होगा और यह अमेरिकी प्रशासन के लिए चिंता का विषय होगा.

गिब्स ने कहा कि उन्होंने अभी तक नहीं सुना कि इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस से कोई फ्लोरिडा में पास्टर के पास जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शनिवार को न्यूयॉर्क पर आतंकवादी हमले की बरसी के अवसर पर राष्ट्रपति ओबामा पेंटागन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

इसबीच क्रिश्चियन मंत्री पास्टर टेरी जोंस ने कहा कि अमेरिकी के शीर्ष जनरल की चेतावनी के बावजूद 9/11 के आतंकवादी हमले के विरोध में इस सप्ताहांत कुरान की प्रतियां जलाने के उनकी योजना अपनी जगह कायम है.

Advertisement
Advertisement