व्हाइट हाउस ने अफगानिस्तान में तैनात अपने शीर्ष कमांडर की इस बात से सहमति जताई कि फ्लोरिडा के पास्टर की कुरान जलाने की योजना से विदेशों खासतौर पर युद्धग्रस्त देशों में अमेरिकी सैनिकों पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे.
जनरल पैट्रियस ने काबुल में एक बयान में कहा था कि कुरान जलाने का पास्टर का निर्णय अमेरिकी सैनिकों को खतरे में डाल देगा और यहां समग्र प्रयासों पर पानी फेर सकता है.
पैट्रियस के इस विचार पर व्हाइट हाउस ने सहमति जताई है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने संवाददाताओं से कहा कि कुरान को जलाने जैसी किसी हरकत से हमारे सैनिकों का नुकसान होगा और यह अमेरिकी प्रशासन के लिए चिंता का विषय होगा.
गिब्स ने कहा कि उन्होंने अभी तक नहीं सुना कि इस मुद्दे पर व्हाइट हाउस से कोई फ्लोरिडा में पास्टर के पास जा रहा है.
उन्होंने कहा कि शनिवार को न्यूयॉर्क पर आतंकवादी हमले की बरसी के अवसर पर राष्ट्रपति ओबामा पेंटागन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
इसबीच क्रिश्चियन मंत्री पास्टर टेरी जोंस ने कहा कि अमेरिकी के शीर्ष जनरल की चेतावनी के बावजूद 9/11 के आतंकवादी हमले के विरोध में इस सप्ताहांत कुरान की प्रतियां जलाने के उनकी योजना अपनी जगह कायम है.