scorecardresearch
 

ऋषिकेश: खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौत, 9 जख्मी

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक भीषण बस दुर्घटना हो गई. ऋषिकेश के शिवपुरी में बस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य जख्मी हो गए.

Advertisement
X
खाई में गिरी बस
खाई में गिरी बस

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक भीषण बस दुर्घटना हो गई. ऋषिकेश के शिवपुरी में बस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य जख्मी हो गए.

Advertisement

हरियाणा के नंबर वाली कार से जबरदस्त टक्कर होने के बाद बस लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में जख्मी हुए 22 लोगों का इलाज ऋषि‍केश के राजकीय अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी 9 लोगों को देहरादून रेफर कर दिया गया है.

बस पौड़ी से ऋषिकेश जा रही थी. बस में करीब 30 लोग सवार थे. हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां जमा हो गए. शिवपुरी पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव के काम में जुट गई.

Advertisement
Advertisement