मुंबई में शर्मसार करने वाली 2 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिन्होंने फिर से 16 दिसंबर को दिल्ली गैंगरेप हादसे की डरावनी यादों को ताजा कर दिया है.
मुंबई में चलती स्कूल बस में 4 साल की एक मासूम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप बस कंडक्टर पर लगा है जिसने स्कूल बस में मासूम से अश्लील हरकत की. दूसरी घटना है मुंबई के बेहद पॉश इलाके मरीन ड्राइव की जहां 14 साल की एक लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है. घटना बीती रात डेढ बजे की है और आरोपी 19 साल का एक युवक है.
स्कूली बच्ची से छेड़छाड़ मामले में बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक फरवरी तक उसे पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है जबकि मरीन ड्राइव बलात्कार मामले में भी आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मां से झगड़े के बाद घर से भागी थी लड़की और सीएसटी स्टेशन पर उसकी दोस्ती आरोपी से हुई थी.