scorecardresearch
 

बस चालक की पिटाई से हत्या

राजधानी के सीलमपुर क्षेत्र में तड़के कार से जा रहे कुछ लोगों ने कथित रूप से एक बस चालक की पीट पीटकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने इन लोगों की कार को दाएं से निकलने के लिए जगह नहीं दी.

Advertisement
X

Advertisement

राजधानी के सीलमपुर क्षेत्र में तड़के कार से जा रहे कुछ लोगों ने कथित रूप से एक बस चालक की पीट पीटकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने इन लोगों की कार को दाएं से निकलने के लिए जगह नहीं दी.

पर्यटक बस चालक 48 वर्षीय शेख काले रात करीब दो बजे परिचालक आजाद के साथ न्यू सीलमपुर स्थित अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने कहा कि कार में बैठे कुछ लोगोंे ने ओल्ड सीलमपुर गोल चक्कर पर उनकी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन चालक ने इस कार को दाएं से निकलने नहीं दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर के पास पहुंचकर काले पैर चलकर जा रहा था तभी इन लोगों ने उसका पीछा किया और उसकी जमकर पिटाई की . एक व्यक्ति ने उसकी छाती पर ईंट से वार किया. परिचालक आजाद उसे लेकर अस्पताल गया जहां काले को मृत घोषित किया गया.

Advertisement
Advertisement