scorecardresearch
 

क्षिप्रा नदी में बस गिरी, 8 छात्र सहित एक शिक्षक की मौत

स्कूली बच्चों से भरी एक बस, नदी में जा गिरी और इसमें सवार 8 छात्र और 1 शिक्षक की मौत हो गई. हादसा उज्जैन में हुआ जब सरस्वती शिशु मंदिर की बस क्षिप्रा नदी से होकर गुज़र रही थी.

Advertisement
X

Advertisement

स्कूली बच्चों से भरी एक बस, नदी में जा गिरी और इसमें सवार 8 छात्र और 1 शिक्षक की मौत हो गई. हादसा उज्जैन में हुआ जब सरस्वती शिशु मंदिर की बस क्षिप्रा नदी से होकर गुज़र रही थी. ग़नीमत रही कि काफ़ी बच्चों को गांववालों ने नदी से निकाल लिया.

बस रतलाम के ताल से उज्‍जैन लौट रही थी
उज्जैन के महीदपुर में एक दर्दनाक हादसा. उज्जैन के महाकाल मंदिर में बच्चों को घुमाने ले गई बस क्षिप्रा नदी में जा गिरी और नदी से निकला आठ मासूम बच्चों के साथ एक महिला टीचर का शव. ये घटना है रात करीब साढ़े नौ बजे की जब रतलाम के ताल के सरस्वती शिशु मंदिर की दो बसें उज्जैन से वापस लौट रही थीं.

बस में 35 बच्‍चे और पांच शिक्षक थे
बस में पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के 35 बच्चे सवार थे और बच्चों के साथ थे पांच टीचर. लेकिन हमीदपुर में क्षिप्रा नदी पार करते वक्त बस नए पुल की जगह पुराने पुल पर चढ़ गई और पुल पर गड्ढे से उछली तो नदी में जा गिरी. देखते ही देखते चारों ओर चीख पुकार मच गई.. लेकिन हादसे की खबर मिलते ही मौके पर हजारों गांववाले पहुंचे और जान पर खेलकर 32 जानें बचा ली.

हादसे के बाद बच्चों को अस्पताल ले जाया गया.. जहां से सभी को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. लोगों के मुताबिक जहां पर ये हादसा हुआ वहां नया पुल बन चुका हैं. लेकिन साइन बोर्ड ना होने की वजह से ड्राइवर पुराने पुल पर ही चले जाते हैं और ये ही हुआ स्कूल बस ड्राइवर के साथ. हादसे के बाद तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तो पहुंच गए. लेकिन ना तो एक भी पुलिसकर्मी पानी में उतरा. ना ही किसी ने मासूमों को बाहर निकालने की कोशिश की। सभी तमाशबीन बने रहे.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement