दक्षिण पेरू में एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 40 लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक 40 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी लीमा से लगभग 1000 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ.
राजमार्ग पुलिस का कहना है कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. पुलिस के मुताबिक बारिश और कोई तकनीकी गड़बड़ी इस हादसे की वजह हो सकती है.