scorecardresearch
 

केरल में बस नदी में गिरी, तीन लोग डूबे

केरल के कोट्टायम जिले के पास करीब 40 सवारियों को लेकर जा रही एक बस के गहरी नदी में गिर जाने से कम से कम तीन लोग डूब गये जबकि कई लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X

केरल के कोट्टायम जिले के पास करीब 40 सवारियों को लेकर जा रही एक बस के गहरी नदी में गिर जाने से कम से कम तीन लोग डूब गये जबकि कई लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बस चेरथल से कोट्टायम आ रही थी लेकिन रास्ते में बिजली के खंभे से टकराने के बाद मीनाचिल नदी में गिर गयी. उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी इलाके थजहथंगडी में एक गहरी नदी में गिरी इस बस को निकालने के प्रयास जारी हैं. सूत्रों के मुताबिक चार क्रेनों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद भी बस को नदी से निकाला नहीं जा सका है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोगों, दमकलकर्मियों और बचाव दल के सदस्यों ने कम से कम 20 लोगों का बचाया या वे खुद तैरकर बाहर निकले. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए नौसेना के गोताखोरों की एक टीम कोच्चि से एक हेलीकाप्टर से मौके के लिए रवाना हुआ है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बस में मौजूद लोगों की सही संख्या का पता तभी चलेगा, जब बस को बाहर निकाला जाएगा.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि नदी से बहार आए अधिकांश लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से लगभग सभी खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में बस का कंडक्टर कोचुमोन (41) शामिल हैं. बचाई गयी एक महिला का दो वर्षीय बेटा लापता है. घायल हुए 12 लोगों को कोट्टायम चिकित्सा कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच, कोच्चि में नौसेना के सूत्रों ने बताया कि उस इलाके में बिजली की उच्च क्षमता वाली कई तार होने के कारण हेलीकाप्टर को उतारा नहीं जा सका और रस्सी के सहारे गोताखारों को हेलीकाप्टर से उतारा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement