scorecardresearch
 

कुल्‍लू: व्‍यास नदी में गिरी बस, 35 की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस फिसलकर ब्यास नदी में गिर गई. इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे.

Advertisement
X

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस फिसलकर ब्यास नदी में गिर गई. इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. ये हादसा कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे पर कुल्लू से 20 किलोमीटर पहले हुआ. घायलों को नजदीक के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब बस नियंत्रण से बाहर हो गई, तभी ड्राइवर ने बस से छलांग लगा दी थी. प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार पूरी बस पलट कर नदी में समा गई थी और बस के पहिए ही नजर आ रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी शिमला से करीब 250 किलोमीटर दूर कुल्लू से अनी कस्बा जाने के क्रम में नगवैन गांव के पास शाम चार बजे के लगभग एक निजी यात्री बस ब्यास नदी में गिर गई.

Advertisement

कुल्लू के उपायुक्त शरब नेगी ने बताया, ‘हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस पानी में फंसी हुई है और बचाव कार्य जारी है.’ उन्होंने बताया कि पंजाब के मैदानी इलाके में प्रवेश करने से पहले नदी इस क्षेत्र में पूरे वेग से बहती है. नदी से अब तक 32 शव निकाले गए हैं. घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राज्यपाल उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. राज्य सरकार ने तत्काल सहायता राशि के तौर पर प्रत्येक मृतक के परिजन को 15,000 रुपये तथा घायलों को 5,000 रुपये देने की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement