scorecardresearch
 

नियंत्रण रेखा पार के लिए बस सेवा स्थगित

हाल ही में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार तक चलने वाली बस सेवा स्थगित कर दी गई है. दरअसल यह कदम सीमा के आर-पार होने वाले व्यापार को लेकर पैदा हुए गतिरोध के बाद उठाया गया है.

Advertisement
X

हाल ही में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार तक चलने वाली बस सेवा स्थगित कर दी गई है. दरअसल यह कदम सीमा के आर-पार होने वाले व्यापार को लेकर पैदा हुए गतिरोध के बाद उठाया गया है.

जम्मू में नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार और यात्रा की निगरानी करने वाले वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मुजफ्फराबाद के एक ट्रक चालक के वाहन से मादक पदार्थ बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. नियंत्रण रेखा पर पैदा हुए इस व्यापारिक गतिरोध की वजह से आज चकन दा बाग (पुंछ) और अमन सेतु (बारमूला) के बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार की बस सेवा रद्द कर दी गई है.

गौरतलब है कि राज्य के पुंछ और बारामूला जिलों से हर सोमवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में कश्मीर के लिए बस सेवा संचालित होती है.

ट्रक चालक अनायत हुसैन और तीन स्थानीय व्यापारियों- जहूर अहमद, अब्दुल मजीद और मोहम्मद यूसुफ- सहित कुल चार लोगों को जम्मू/कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि इस ट्रक से शुक्रवार को मादक पदार्थो के 307 पैकेट बरामद हुए थे.

इस हादसे के प्रतिक्रिया स्वरूप पाकिस्तान प्रशासन ने शुक्रवार को यहां से व्यापार सुविधा केंद्र गए 50 ट्रकों को माल सहित हिरासत में ले लिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस गतिरोध को सुलझाने के लिए उरी इलाकें में कामान चौकी के पास अमन सेतु पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच बैठक हो सकती है.

बताया जाता है कि नियंत्रण रेखा के आर-पार एलओसी बस सेवा अप्रैल 2005 में शुरू की गई थी और नियंत्रण रेखा के आर-पार एलओसी व्यापार अक्टूबर 2008 में शुरू हुआ था.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement