मुंबई में बेस्ट बस की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. मंगलबार को अचानक बेस्ट बस के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से आम मुंबईकरों को खासी परेशानिओं का सामना करना पड़ा.
बस कर्मचारियों के हड़ताल से दूसरे दिन में लोग परेशान हैं. लोगों को अब तक कोई रहत नहीं मिली है. बस डिपो सुनसान पड़े हुए हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बलों को तैनात किया गया है. मुंबई के लोगों को सबसे अधिक परेशानी सुबह और शाम ड्यूटी के समय की होती है.