मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बस और ट्रक के बीच हुई दुर्घटना में 22 यात्रियों की मौत हो गई. इस टक्कर में 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में अधिकांश मजदूर हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नौगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हरपालपुर से छतरपुर की ओर जा रही बस की विपरीत दिशा से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक से भिडंत हो गई. ट्रक तेज रफ्तार में था और वह बस को कई मीटर तक अपने साथ घसीटता ले गया.
छतरपुर जिलाधिकारी राजेश बहुगुणा के मुताबिक इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है. वहीं 20 की हालत गम्भीर है. बस में सवार अधिकांश लोग मजदूर वर्ग के हैं, जो दिल्ली से सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से हरपालपुर और वहां से छतरपुर आ रहे थे.
हादसे के शिकार हुए लोगों के लिए जिला प्रशासन ने शुरुआती तौर पर मदद का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार व घायलों को पांच-पांच हजार रुपये राहत राशि दी जा रही है. वहीं घायलों को नौगांव व छतरपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.