तमिलों समूहों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर आंध्र प्रदेश राज्य परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) ने मंगलवार को चेन्नई से आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली लगभग 40 बसों को रद्द कर दिया.
एपीएसआरटीसी के अधिकारी ने कहा, 'शाम छह बजे के बाद आंध्र प्रदेश के विभिन्न गंतव्यों तक जाने वाली लगभग 40 बसों को रद्द कर दिया गया.'
आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा मंगलवार को 20 लोगों की हत्या के खिलाफ तमिल समूहों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मृतकों में अधिकांश तमिलनाडु के थे.
- इनपुट IANS