scorecardresearch
 

आर्थिक संकट पर यूरोप से साझा नीति चाहते हैं बुश

अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने विश्व अर्थव्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने वाले वित्तीय संकट से निपटने के लिए अमेरिका और यूरोप से साझा नीति बनाने पर बल दिया है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति बुश
अमेरिकी राष्ट्रपति बुश

अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने विश्व अर्थव्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने वाले वित्तीय संकट से निपटने के लिए अमेरिका और यूरोप से साझा नीति बनाने पर बल दिया है. स्लोवाकिया के राष्ट्रपति इवान गास्परोविच के साथ मुलाकात के दौरान दौरान बुश ने कहा कि हमारी समान इच्छा यूरोपीय मित्रों के साथ सबसे बेहतर साझा नीति विकसित करने के लिए काम करने की है.

गौरतलब है की बुश ने बुधवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी से और अधिक आर्थिक नुकसान रोकने के प्रयासों में सहयोग करने को कहा था.

समाचार एजेंसी के अनुसार बुश की यह टिप्पणी विश्व के सात धनी देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के अध्यक्षों की शुक्रवार को वाशिंगटन वित्त मंत्रालय में होने वाली बैठक से पहले आई है. व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि बुश जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक के प्रमुखों के साथ शनिवार को अलग से बैठक करेंगे.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के निदेशक डोमिनिक स्ट्रास कान ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि दुनिया मंदी के चंगुल में है और इससे बचाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ही एकमात्र विकल्प है.

Advertisement
Advertisement