scorecardresearch
 

बिजनेस टुडे होंडा गोल्फ चैंपियनशिप मुनियप्‍पा ने जीता

भारतीय कॉर्पोरेट जगत के नामी उद्योगपतियों ने 14वें बिजनेस टुडे होंडा प्रो-एम गोल्फ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.

Advertisement
X

भारतीय कॉर्पोरेट जगत के नामी उद्योगपतियों ने 14वें बिजनेस टुडे होंडा प्रो-एम गोल्फ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. इसमें शामिल थे हीरो होंडा के पवन मुंजाल, स्टील टाइकून रतन जिंदल, फिक्की के अध्यक्ष हर्षपति सिंघानिया, होंडा सिएल कार के सिद्धार्थ श्रीराम.

गोल्फर सी मुनियप्पा ने चैंपियनशिप जीती और उन्हें 12 लाख रुपए का पुरस्कार मिला. लेकिन गोल्फ के साथ-साथ बिजनेस नेटवर्किंग के बढ़े मौके ने सभी का उत्साह दोगुना कर दिया.

Advertisement
Advertisement