scorecardresearch
 

बेवफा पत्नी से तंग आकर लगाई फांसी, बनाया 44 मिनट का सुसाइड वीडियो

बीते दो महीनों में दूसरी बार मुंबई में एक पति ने जान देने से पहले खुदकुशी का वीडियो बनाया है. खास बात यह है कि दोनों ने ही वीडियो में अपनी पत्‍नी की बेवफाई को आत्‍महत्‍या का कारण बताया.

Advertisement
X

बीते दो महीनों में दूसरी बार मुंबई में एक पति ने जान देने से पहले खुदकुशी का वीडियो बनाया है. खास बात यह है कि दोनों ने ही वीडियो में अपनी पत्‍नी की बेवफाई को आत्‍महत्‍या का कारण बताया है.

Advertisement

मुंबई के सिओल इलाके में 18 नवंबर को बिजनेसमैन जयेश राउत ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. अपनी खुदकुशी के 44 मिनट के वीडियो में जयेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने 23 साल की पत्‍नी तृप्ति और उसके प्रेमी 38 साल के राजेश वर्मा को मौत का कारण बताया है. यही नहीं फांसी लगाने से पहले जयेश ने तृप्ति को टेक्‍स्‍ट मैसेज किया कि वह उसकी मौत का वीडियो देखे और अस्‍पताल में उसके शरीर को देखने आ जाए. पुलिस ने 23 नवंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बुधवार तक पुलिस रिमांड पर हैं.

'नहीं छोड़ सकती, उसने मुझे नौकरी दिलाई'
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जयेश और तृप्ति की शादी नौ साल के अफेयर के बाद फरवरी में हुई थी. जयेश सिद्धिविनायक मंदिर के पास फूल की दुकान चलाता था. शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों में झगड़े शुरू हो गए. तृप्ति ने जयेश को बताया कि वह राजेश से प्‍यार करती है और उसे नहीं छोड़ सकती, क्‍योंकि राजेश ने ही उसे कार शोरूम में नौकरी दिलाई है. जयेश ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन तृप्ति घर छोड़कर राजेश के साथ रहने चली गई.

Advertisement

...तब तृप्ति ने कहा, मैं मां बनने वाली हूं
मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को तृप्ति घर लौटी. उसने जयेश से कहा कि वह दो महीने से प्रेग्‍नेंट है. इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ, इसके दो दिनों बाद तृप्ति का प्रेमी राजेश उसे लेने आया. जयेश ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तृप्ति नहीं रुकी.

झगड़े की भी है रिकॉर्डिंग
एसीपी राजदूत रुपवते ने बताया, 'जयेश ने झगड़े की भी रिकॉडिंग की, जिसमें उसे बार-बार तृप्ति को आई लव यू बोलते सुना जा सकता है.' 18 नवंबर को फांसी लगाने से पहले जयेश ने तृप्ति को टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजा. तृप्ति ने जयेश के भाई हेमंत को फोन किया और भाई के घर पहुंचने को कहा. हेमंत कहते हैं, 'मैं और मां जब पहुंचे तो भाई मर चुका था.'

सुनील ने भी इसी अंदाज में की थी आत्‍महत्‍या
इससे पहले 8 अक्‍टूबर को 38 साल के ड्राइवर सुनील उगडे ने भी फांसी लगा ली थी और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. सुनील ने भी अपनी बीवी और उसके प्रेमी को हत्‍या के लिए दोषी ठहराया था.

Advertisement
Advertisement