दक्षिणी दिल्ली में रविवार तड़के एक ट्रक में कार से टक्कर मार देने के बाद तीन लड़कियों और दो युवकों ने पुलिस और मीडियाकर्मियों से गालीगलौज की, जिसके बाद इन पांचों में से एक हवनीत सिंह को दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये पांचों लोग करीब ढाई बजे कार से एम्स की ओर डिफेंस कॉलोनी जा रहे थे. रास्ते में एंड्रूजगंज के समीप उनकी कार ने वहां पर काम पर लगे एक ट्रक में टक्कर मार दी. हालांकि कोई घायल नहीं हुआ.
पुलिस अधिकारी के अनुसार पांचों ही नशे में थे. पंजाबी बाग निवासी हवनीत सिंह कार चला रहा था, जिसे दोपहर में गिरफ्तार किया गया.
इन युवकों ने ट्रक के ड्राइवर, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मियों से भी गालीगलौज की और चले गए. दोपहर में हवनीत को गिरफ्तार कर लिया गया। हवनीत के पिता एक व्यापारी हैं.