क्या आप तनावग्रस्त महसूस कर रहे हैं, यदि हां तो इसका ठीकरा अपने माता-पिता के सिर फोड़ दीजिए क्योंकि वैज्ञानिकों का दावा है कि हम सभी को विरासत में एक ऐसा जीन मिलता है जो तनाव से निपटने की हमारी क्षमता पर असर डालता है.
हॉलैंड के वैज्ञानिकों का कहना है कि हमें अपने माता-पिता से एक खास किस्म का जीन विरासत में मिलता है जो भावनाओं को काबू करने और तनाव से बाहर निकलने की हमारी क्षमता का निर्धारण करता है.
‘डेली मेल’ के मुताबिक, शोधकर्ताओं का कहना है कि यही वजह है कि कुछ लोग मुश्किल हालात में भी अपना आपा नहीं खोते जबकि कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो शांत वातावरण में भी खिन्न हो जाते हैं. वैज्ञानिक गुलियन फर्नाडीज़ का कहना है कि हममें से ज्यादातर लोगों में यह खास जीन पाया जाता है जो समस्याओं के प्रति हमारे भीतर चिंता पैदा करता है और हम पर दबाव बनाता है.