scorecardresearch
 

छरहरा रहने में मददगार है दोस्तों से मेलजोल

 वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्रेडमिल पर घंटों व्यायाम करने की बजाए दोस्तों संग समय गुजारना आपके छरहरा बनने के लिए ज्यादा कारगर हो सकता है.

Advertisement
X
सोशियल लाइफ
सोशियल लाइफ

दोस्तों के साथ व्यस्त सामाजिक जीवन आपके छरहरा रहने में मददगार हो सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्रेडमिल पर घंटों व्यायाम करने की बजाए दोस्तों संग समय गुजारना आपके छरहरा बनने के लिए ज्यादा कारगर हो सकता है.

Advertisement

वैज्ञानिकों के मुताबिक सामाजिकता व दोस्तों से मेलजोल आपके शरीर में 'ब्राउन फेट' की मात्रा बढ़ाने में मददगार है जो कैलोरीज मतलब ऊर्जा को जलाकर ऊष्मा उत्पन्न करता है. वैज्ञानिकों ने चूहों पर यह प्रयोग किया था.

समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक चूहों के चार सप्ताहों तक आधे समय उत्तेजक सामाजिक माहौल में रहने से उनके उदर में मौजूद वसा में कमी आई. उनके अत्यधिक खाने के बावजूद यह कमी देखी गई.

अमेरिकी शोधकर्ताओं का कहना है कि सामाजिक उत्तेजना 'व्हाइट फेट' को 'ब्राउन फेट' में बदल देती है और इससे वजन कम होता है. व्हाइट फेट कैलोरी मतलब ऊर्जा का संग्रह करता है और हमें मोटा बनाता है जबकि 'ब्राउन फेट'ऊष्मा उत्पन्न करने के लिए उर्जा जलाता है.

वैसे 'व्हाइट फेट' को 'ब्राउन फेट' में बदलना बहुत मुश्किल होता है. सामान्य रूप से इसके लिए लम्बे समय तक ठंडी स्थितियों में रहने या शरीर के तंत्रिका तंत्र को सक्रिय बनाने की आवश्यकता होती है.

Advertisement

ओहायो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का मानना है कि व्यस्त सामाजिक जीवन 'व्हाइट फेट' को 'ब्राउन फेट' में बदलने में अधिक कारगर है.

अध्ययनकर्ता मैथ्यू डुरिंग कहते हैं, 'जिस मात्रा में वसा कम होता है उसे देखकर मैं अब तक आश्चर्यचकित हूं। आप एक ट्रेडमिल पर व्यायाम करके जितना मोटापा कम कर सकते हैं, यह उससे कहीं ज्यादा होता है.'

Advertisement
Advertisement