मैच फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद माना जा रहा है कि आईसीसी एवं पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान बट्ट सहित तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के बाकी बचे टूर से निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं. यह बात मीडिया की एक रिपोर्ट में कही गई.
आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अगर लार्डस टेस्ट मैच में कोई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के प्रकरण में लिप्त पाया गया तो आईसीसी उसके खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करेगी.
डेली मेल ने अपने ‘मेल ऑनलाइन’ में खबर दी है कि समझा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् एवं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ी आरोपी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ फिलहाल किसी छोटी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं और इसमें मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और कप्तान सलमान बट्ट को इंग्लैंड के बाकी बचे टूर से निलंबित करना शामिल है.
पाकिस्तान को इंग्लैंड में अभी अगले तीन हफ्ते तक दो ट्वेंटी-20 मैच और फिर नेटवेस्ट श्रृंखला के पांच मैच खेलने हैं.