अब बहुत जल्द 100 बरस से ज्यादा जीने की आपकी तमन्ना पूरी होने वाली है क्योंकि वैज्ञानिक एक ऐसी गोली ईजाद कर रहे हैं, जो आपको सौ से ज्यादा वसंतों का दीदार करायेगी.
यह गोली आपको 100 साल से अधिक समय तक जीवित रखेगी और साथ ही आप चुस्त.दुरूस्त और तंदुरूस्त भी रहेंगे.
ब्रिटिश अखबार ‘द डेली टेलीग्राफ’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह दवा तीन साल में परीक्षण के लिये तैयार हो जायेगी. यह दवा जीवन काल को बढ़ाने वाले तीन जीन पर आधारित है.
यह तीनों ही जीन जिंदगी के सफर में शतक पार करने की आपकी संभावना बढ़ाते हैं. इनमें से दो जीन अच्छे कोलेस्ट्रोल के उत्पादन में इजाफा करते हैं और हृदय से संबंधित बीमारियों और दिल के दौरे के खतरों को कम करते हैं. तीसरा जीन मधुमेह को रोकने में मददगार है.
अध्ययन के मुताबिक इन जीन वाले लोगों को अल्जाइमर होने का खतरा 80 फीसदी कम हो जाता है. इनकी खोज औसतन 100 साल की उम्र वाले यहूदियों में की गई है. अलबर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसीन के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एजिंग रिसर्च’ के निदेशक डा नीर बरजीलई ने बताया कि कई प्रयोगशालाओं में इस गोली को ईजाद करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पहली गोली तीन साल के अंदर ही परीक्षण के लिये तैयार हो जायेगी.