उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त दो सीटों के उपचुनाव अगले महीने कराए जाएंगे. मतदान के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की गई है. यह सीटें समाजवादी पार्टी (सपा) के मोहन सिंह के निधन और कांग्रेसी सांसद राशिद मसूद की सदस्यता खत्म किए जाने से खाली हुई हैं. निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है.
निर्वाचन आयोग के अधिकारी धीरेंद्र ओझा ने बताया कि इन उपचुनावों के लिए अधिसूचना तीन दिसंबर को जारी होगी और नामांकन पत्र 10 दिसंबर तक भरे जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन दोनों सीटों के लिए मतदान 20 दिसंबर को कराया जाएगा और मतगणना का काम भी उसी दिन संपन्न करा लिया जाएगा.
मोहन सिंह का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल चार जुलाई 2016 तक था लेकिन गत 22 सितंबर को उनका निधन हो गया. मसूद की सदस्यता दो अप्रैल 2018 तक थी, लेकिन मेडिकल सीट घोटाले में चार साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता 19 सितंबर को समाप्त कर दी गई थी.