scorecardresearch
 

महाराष्ट्र उपचुनाव: शिवसेना के गढ़ में सेंध नहीं लगा पाई कांग्रेस, फिर हारे नारायण राणे

चार राज्यों की रिक्त हुए सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और महाराष्ट्र की सात सीटों पर शनिवार को वोटिंग कराई गई थी.

Advertisement
X
नारायण राणे (फाइल फोटो)
नारायण राणे (फाइल फोटो)

चार राज्यों की रिक्त हुई सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और महाराष्ट्र की सात सीटों पर शनिवार को वोटिंग कराई गई थी.

Advertisement

महाराष्ट्र:
कांंग्रेस के दिग्गज नेता नारायण राणे को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा. बांद्रा ईस्ट सीट से शिवसेना की तृप्ति सावंत ने राणे  को करीब 19 हजार वोटों से हरा दिया है. वहीं तासगांव सीट से NCP के दिवंगत नेता आरआर पाटिल की पत्नी सुमन पाटिल जीत गईं हैं . सुमन ने 1 लाख 12 हजार 963 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनावों में भी नारायण राणे को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था.

उत्तराखंड और पंजाब:
उत्तराखंड के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की ममता राकेश ने जीत दर्ज की है. ममता करीब 36909 वोटों से जीतीं. पंजाब की धूरी सीट से अकाली दल के गोविंद सिंह लौंगोवाल ने 37,501 वोटों से जीत दर्ज की.

Advertisement

उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश की चरखारी सीट से समाजवादी पार्टी की उर्मिला राजपूत 21789 वोटों से आगे चल रहीं हैं.


Advertisement
Advertisement