scorecardresearch
 

उपचुनाव: शनिवार को फिर होगी जयललिता की 'परीक्षा'

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की किस्मत का एक बार फिर से इम्तेहान है. शनिवार को राधाकृष्णा नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सीपीआई के उम्मीदवार को जयललिता चुनौती देंगी.

Advertisement
X
जयललिता
जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की किस्मत का एक बार फिर से इम्तेहान है. शनिवार को राधाकृष्णा नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सीपीआई के उम्मीदवार को जयललिता चुनौती देंगी.

Advertisement

चुनाव में 2,50,000 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे , जिसमें आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जयललिता और सीपीआई के सी.महेंद्रन दो मुख्य उम्मीदवार हैं. हालांकि, चुनाव में 26 अन्य निर्दलीय तथा छोटी पार्टियों के उम्मीदवार हैं. इनमें एक समाजसेवी के.आर.रामास्वामी भी शामिल हैं, जो ट्रैफिक स्वामी के नाम से जाने जाते हैं.

शाम 5 बजे तक होगा मतदान
मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), डीएमडीके, कांग्रेस, और एमडीएमके ने शनिवार को चुनाव से खुद को दूर रखने का फैसला किया है. मतगणना 30 जून को कराई जाएगी.

'शांतिपूर्ण होंगे मतदान'
निर्वाचन आयोग ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारे प्रबंध कर लिए गए हैं. इधर, गुरुवार को चुनाव आयोग ने क्षेत्र के बाहर से ताल्लुक रखने वाले सभी राजनीतिक पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं को राधाकृष्ण नगर छोड़ने को कहा है.

Advertisement

भारत में पहली बार इलेक्टर्स असिस्टेंस सिस्टम (ईजी) को पेश किया जा रहा है. इसके अंतर्गत राधाकृष्ण नगर के मतदाताओं को चुनाव संबंधी सभी जानकारियां मिल जाएंगी. जानकारियां ईमेल, एसएमएस और ई-नेत्र मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध कराई जाएंगी.

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement