scorecardresearch
 

उपचुनाव: 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग, जयललिता की किस्मत का फैसला करेंगे वोटर

पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है. इनमें से एक तमिलनाडु की राधाकृष्णन नगर सीट भी है, जहां से मुख्यमंत्री जयललिता भी चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement
X
जे जयललिता (फाइल फोटो)
जे जयललिता (फाइल फोटो)

पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है. इनमें से एक तमिलनाडु की राधाकृष्णन नगर सीट भी है, जहां से मुख्यमंत्री जयललिता भी चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement

EVM में बंद होगी जयललिता की किस्मत
यह पहला मौका है जब आरके नगर सीट से अन्नाद्रमुक का कोई बड़ा नेता चुनाव लड़ रहा है. इस सीट से कुल 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव में 2,50,000 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की महासचिव जयललिता और सीपीआई के सी. महेंद्रन के बीच सीधा मुकाबला है.

हालांकि, चुनाव में 26 निर्दलीय और छोटी पार्टियों के उम्मीदवार हैं. इनमें एक समाजसेवी केआर रामास्वामी भी शामिल हैं, जो ट्रैफिक स्वामी के नाम से जाने जाते हैं. गौरतलब है किद्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), डीएमडीके, कांग्रेस, और एमडीएमके ने चुनाव से खुद को दूर रखने का फैसला किया है.

जयललिता के लिए छोड़ी सीट
एआईएडीएमके के पी.वेट्रवल ने जयललिता के लिए चुनाव का रास्ता तैयार करने के मकसद से इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. जयललिता को बेंगलुरु की एक अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी साबित किए जाने के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा था. हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने उनकी अपील स्वीकार कर उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था. जयललिता एकबार फिर मुख्यमंत्री बनीं, लेकिन उन्हें अगले छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता की जरूरत होगी.

Advertisement

विवादों से घिरी गरोठ सीट पर भी उपचुनाव
मध्यप्रदेश की गरोठ सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं. ये सीट बीजेपी के लिए साख का सवाल बन गई है. इसी सीट पर उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कथित ऑडियो टेप सामने आया है.

इसके अलावा मेघालय की चोकपोट सीट, केरल की अरुविक्कारा, त्रिपुरा की प्रतापगढ़ और सूरमा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव के वोटों की गिनती 30 जून को होगी.

Advertisement
Advertisement