उपचुनावों में बीजेपी की करारी हार पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जनता को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 16 मई को उन्होंने तमाम प्रगतिशील वर्गों के एक साथ आने की अपील की, जिसे अवाम ने उपचुनाव में स्वीकार लिया.
16मई को मैंने तमाम प्रगतिशील वर्गों और पक्षों के एकसाथ आने की अपील की थी,उपचुनावों के नतीजे
बताते है आवाम ने दिल से मेरी गुजारिश को स्वीकारा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 16, 2014
उपचुनाव में बीजेपी की हार को उन्होंने समाज को तोड़ने और गरीबों को पीछे धकलने की राजनीति के अंत की शुरुआत बताया. उन्होंने जनता को बधाई देते हुए लिखा, 'बीजेपी की गरीब और भाईचारा विरोधी नीतियों को पस्त करने के लिए अवाम को बधाई.'
समाज को तोड़ने व गरीबों को पीछे धकलने की राजनीति के अंत की शुरुआत,भाजपा की गरीब और
भाईचारा विरोधीनीतियों को पस्त करने के लिए आम आवाम को बधाई
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 16, 2014
एक और ट्वीट में उन्होंने संकेतों में सपा और बीएसपी के एक होने की उम्मीद जताई. उन्होंने लिखा, 'जैसे कुछ दल मिल गए हैं, वैसे ही और भी मिल जाएंगे.'
उपचुनावों की सबसे अच्छी बात-ज़मीनी स्तर पर लोगों के दिल मिल गए है।कुछदल मिल गए, कुछमिल
जाएंगे।जनता-जर्नादन को धन्यवाद pic.twitter.com/4cCndkMFLn
— Lalu Prasad Yadav
(@laluprasadrjd) September 16, 2014