scorecardresearch
 

उपचुनाव नतीजे: गुजरात में कांग्रेस ने BJP से छीनी 3 सीटें, UP में छाई सपा

दस राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 33 सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी को करारा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इम्तहान के तौर पर देखे जा रहे चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

दस राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 33 सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी को करारा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इम्तहान के तौर पर देखे जा रहे चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. यहां 11 सीटों पर उपचुनाव हुआ था. इन सभी सीटों पर अब तक बीजेपी गठबंधन का कब्जा था. बीजेपी के गढ़ गुजरात में भी कांग्रेस ने तीन सीटें जीत ली हैं. राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कमाल करने वाली बीजेपी उपचुनाव में चित हो गई है. यहां चार में से तीन सीटें कांग्रेस ने जीत लीं. हालांकि बीजेपी पश्चिम बंगाल में पहली बार कोई सीट जीतने में कामयाब रही.

Advertisement

वहीं लोकसभा सीटों की बात करें तो वडोदरा पर बीजेपी और यूपी की मैनपुरी पर सपा ने आसान जीत दर्ज कर ली. तीसरी लोकसभा सीट मेडक से टीआरएस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

इसके अलावा असम की तीन सीटों के उपचुनाव में बीजेपी को एक, कांग्रेस को एक जबकि अन्य के हिस्से में एक सीट आई. उधर, सिक्किम में एक सीट पर हुए उपचुनाव में आईएनडी को जीत मिली है.

लोकसभा उपचुनाव:
मेडक- टीआरएस
मैनपुरी- सपा
वडोदरा- बीजेपी

विधानसभा उपचुनाव
असम:
सिलचर- बीजेपी
लखीपुर- कांग्रेस
जमुनामुख- अन्य

आंध्र प्रदेश:
नंदीगाम- टीडीपी

उत्तर प्रदेश:
सहारनपुर- बीजेपी
बिजनौर- सपा
ठाकुरद्वारा- सपा
नोएडा- बीजेपी
निघासन- सपा
लखनऊ पूर्व- बीजेपी
हमीरपुर- सपा
चरखारी- सपा
सिराथु- सपा
बाल्हा- सपा
रोहनियां- सपा

गुजरात:
दीसा- कांग्रेस
मणिनगर- बीजेपी
टंकारा- बीजेपी
खाम्भलिया- कांग्रेस
मंगरोल- कांग्रेस
तलाजा- बीजेपी
आणंद- बीजेपी
मातर- बीजेपी
लिमखेड़ा- बीजेपी

Advertisement

सिक्किम:
रंगंग-यंगंग- आईएनडी

त्रिपुरा:
मानु- सीपीएम

राजस्थान:
सूरजगढ़- कांग्रेस
वैर- कांग्रेस
नसीराबाद- कांग्रेस
कोटा साउथ- बीजेपी

पश्चिम बंगाल:
बीजेपी- 1 टीएमसी- 1

सभी 33 सीटों पर नतीजे

पार्टी

आगे
जीत

बीजेपी+

0

12

सपा

0 8

कांग्रेस

0

7

अन्य

0

5


गुजरात: 9 सीट

 

आगे

जीत

बीजेपी

-

6

कांग्रेस

-

3

अन्य

-

0


राजस्थान: 4 सीट

 

आगे

जीत

कांग्रेस

0

3

बीजेपी

0

1

अन्य

0

0

उत्तर प्रदेश: 11 सीट

 

आगे

जीत

बीजेपी + अपना दल

0

3

सपा

0

8

कांग्रेस

0

0


पश्चिम बंगाल: 2 सीट

 

आगे

जीत

टीएमसी

0

1

बीजेपी

0

1

लोकसभा चुनाव: 3 सीट

वडोदरा

बीजेपी जीती

-

मैनपुरी

सपा जीती

-

मेडक

TRS जीती

-


याद रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी, लिहाजा उन्हें एक सीट छोड़नी थी. मोदी ने वाराणसी सीट अपने पास रख ली थी. इसी तरह मुलायम सिंह ने आजमगढ़ की सीट अपने पास रखी थी. वहीं के. चंद्रशेखर राव के तेलंगाना के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद मेडक सीट खाली हो गई थी.

हालांकि एनडीए इन नतीजों में भी 'मोदी मैजिक' चलने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन हाल ही हुए बिहार और उत्तराखंड के उपचुनाव के नतीजों पर गौर करें तो वहां एनडीए पस्त नजर आया था. उत्तराखंड में कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं बिहार में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस का 'महागठबंधन' बीजेपी और एलजेपी के गठजोड़ पर भारी पड़ा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement