बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर इशारों-इशारों में नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री बनने का इशारा कर गए. बीजेपी की संसदीय बोर्ड चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदद्वार का नाम घोषित करेगी.
सीपी ठाकुर ने कहा, 'बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में कोई तनाव नहीं है.' अगर प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम घोषित किया जाता है तो इससे नीतीश्ा कुमार को कोई परेशानी नहीं होगी.' उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को मोदी के नाम की घोषणा से पहले नीतीश कुमार से बात करनी चाहिए.
बीजेपी को नीतीश कुमार को मोदी के नाम के लिए सहमत करना चाहिए.