केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) एक व्यक्ति को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का एक कानून है, न कि नागरिकता रद्द करने का. सीतारमण ने कहा कि बीते छह सालों के दौरान पाकिस्तान के 2838, अफगानिस्तान के 914 और बांग्लादेश के 172 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है.
उन्होंने कहा कि 1964 से 2008 तक श्रीलंका के चार लाख से अधिक लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई. वित्त मंत्री यहां चेन्नई सिटिजंस फोरम और न्यू इंडिया फोरम ऑन CAA द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं थीं. समारोह में सीतारमण ने कहा कि CAA नागरिकता प्रदान करने के लिए है.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकारें यह नहीं कह सकती हैं कि कानून लागू नहीं किया जाएगा और राज्य विधानसभाओं में पारित प्रस्तावों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह अवैध है. CAA के विरोधियों पर जमकर बरसते हुए सीतारमण ने कहा कि जो मानवाधिकार के खिलाफ नहीं बोलते हैं, वो CAA के खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई शरणार्थी देश में बुरी स्थिति में रह रहे हैं और विपक्षी पार्टियां उनके अधिकारों के बारे में नहीं बोल रही हैं.
(इनपुट-IANS)