देश के विभिन्न हिस्सों में CAA, NPR और NRC के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. इसी बीच, 154 प्रतिष्ठित नागरिकों ने इसका समर्थन किया है और इसके सपोर्ट में एक याचिका पर हस्ताक्षर किया है. इनमें पूर्व जज, पूर्व नौकरशाह और पूर्व राजदूत शामिल हैं. इन वरिष्ठ नागरिकों ने राष्ट्रपति को इस संबंध पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें- वीडियो फुटेज से खुलासा- जामिया की लाइब्रेरी में दिखे लोग ही पथराव में थे शामिल
इन्होंने पत्र में कहा, सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ देश को नुकसान पहुंचाने के लिए गलत अभियान चलाया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन हिंसक हो रहे हैं और सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. पत्र में कहा गया है, सीएएस एनपीआर और एनआरसी को लेकर जो गलत बातें फलाई जा रही हैं.