नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग अब ट्विटर वॉर में बदल गई है.
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि हम कागज नहीं दिखाएंगे. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए ट्वीट के जरिए कहा कि अगर कागज नहीं दिखाएंगे तो दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन कैसे करेंगे?
संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में कहा, 'चुनाव हारने के डर से कांग्रेस ने दिल्ली में दिया वॉकओवर? कागज नहीं दिखाएंगे तो दिल्ली में कांग्रेस के प्रत्याशी पर्चा कैसे भरेंगे? चुनाव आयोग आप बिना कागज के भी नामांकन लेते है क्या?'
कल शाहीन बाग पहुंचे दिग्विजय
इस बीच नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है. सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ पत्नी अमृता राय भी साथ थीं. एक महीने से अधिक समय से शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है.
शाहीन बाग में दिग्विजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस के जो आका हैं, उनके द्वारा यह सब कराया जा रहा है. हम हुकूमत के दबाव में नहीं आएंगे. उन्होंने आगे कहा, 'मैं बिल्कुल इसको राजनीतिक मंच बनने नहीं दूंगा. मैं यहां पर भाषण देने नहीं आया था. मैं यहां पर सिर्फ जनता का समर्थन करने आया था, क्योंकि यह जनता का आंदोलन है.'