दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन का एक महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. प्रदर्शन में ज्यादातर महिलाएं हैं और उनमें कुछ ऐसी भी हैं जो बुजुर्ग हैं. इन्हीं में से एक बुजुर्ग महिला ने मंगलवार को सरकार को खुली चुनौती दी. उसने कहा कि अगर सरकार पीछे नहीं हटेगी तो हम भी एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. प्रदर्शनकारियों में सरकार के प्रति नाराजगी है. बेहद तल्ख अंदाज में बुजुर्ग महिला ने कहा कि हम मरने से नहीं डरते.
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शाहीन बाग से आए एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने सीएए पर उपराज्यपाल के समक्ष अपनी बातें रखीं. अनिल बैजल ने इस पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. हालांकि उपराज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल से शाहीन बाग में प्रदर्शन खत्म करने की अपील की ताकि लोगों को हो रही असुविधाओं से निजात मिले.
अनिल बैजल ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि स्कूली बच्चों, मरीज और आम पब्लिक की दिक्क्तों को देखते हुए विरोध प्रदर्शन खत्म किया जाना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में 8 लोग शामिल थे जिन्होंने उपराज्यपाल को एक ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमें सीएए वापस लेने की मांग उठाई गई. शाहीन बाग में पिछले 1 महीने से सैकड़ों लोग सड़कों पर जमा होकर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
अनिल बैजल ने कहा, शाहीन बाग से आए प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उचित अधिकारियों को उनकी अपनी चिंताओं से अवगत कराने का आश्वासन दिया. बैजल ने ट्वीट किया, स्कूली बच्चों, रोगियों, यात्रियों, स्थानीय लोगों को सड़क बंद होने के कारण हो रही असुविधा के मद्देनजर आंदोलन बंद करने की अपील की.