scorecardresearch
 

चिदंबरम ने पूरा किया आधी आबादी से किया वादा, महिला बैंक को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय महिला बैंक की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह विशेष रूप से महिलाओं तथा महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा.

Advertisement
X
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय महिला बैंक की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह विशेष रूप से महिलाओं तथा महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को हुई कैबिनेट की में इसे मंजूरी दी गई. केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में इस बैंक का प्रस्ताव किया था.

इससे पहले बुधवार को वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा था कि सरकार ने 6 शाखाओं के साथ भारतीय महिला बैंक की स्थापना के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है. इनमें से एक-एक शाखा उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, मध्य तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में खोली जाएगी.

Advertisement
Advertisement