scorecardresearch
 

कैबिनेट ने दी महिला आरक्षण बिल को मंजूरी

सरकार ने गुरुवार को महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी, जिसमें लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का प्रावधान है.

Advertisement
X

सरकार ने गुरुवार को महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी, जिसमें लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का प्रावधान है. यह विधेयक राजनीतिक आम सहमति नहीं हो पाने की वजह से एक दशक से अधिक समय से लटका हुआ है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में विधेयक को मंजूरी दी गयी. यह राज्य सभा में पहले ही रखा जा चुका है और कानून व्यवस्था एवं कार्मिक मामलों की संसदीय स्थायी समिति को भेजा जा चुका है.

सूत्रों ने कहा कि विधेयक सदन की संपत्ति है, इसलिए कार्य मंत्रणा समिति इस बात पर फैसला करेगी कि अगला कदम कब उठाया जाए. समाजवादी पार्टी और राजद सरीखे कुछ दल महिलाओं के लिए आरक्षण में पिछड़े वर्ग की महिलाओं की आरक्षण की मांग रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement