केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कई बड़े फैसलों पर अपनी मुहर लगाई. पिछले दिनों पीएम मोदी ने डॉक्टरों के रिटायर्ड होने की आयु सीमा 62 से बढ़ाकर 65 करने का ऐलान किया था. जिस पर कैबिनेट से बुधवार को अपनी मुहर लगा दी.
चंडीगढ़-लुधियाना एक्सप्रेस-वे को कैबिनेट की हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार ने चंडीगढ़-लुधियाना एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी है. इस 76 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस के लिए कैबिनेट ने 2672 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. साथ ही सरकार ने हुडको में 10 फीसदी तक विनिवेश का फैसला किया है.
ताइवान-भारत के बीच हवाई सेवा पर मुहर
पीएम मोदी की अध्यक्षा में हुई इस कैबिनेट की बैठक में एविएशन से जुड़े कई फैसले लिए गए. सरकार ने भारत से ताइवान के बीच हवाई सेवा शुरू करने की योजना को भी मंजूरी दे दी.
नई एविएशन पॉलिसी को मंजूरी
इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट ने नई एविएशन पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी है. नई पॉलिसी के तहत अब 1 घंटे के सफर के लिए 2500 रुपये का किराया देना होगा, जबकि 30 मिनट के लिए 1200 रुपये देने होंगे. उन्होंने कहा कि नई पॉलिसी में यात्रियों के हितों का ध्यान रखा गया है.