केंद्रीय कैबिनेट ने गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में गन्ना किसानों को भुगतान के लिए चीनी मिलों को 6,000 करोड़ के लोन को मंजूरी दी है. 6 हजार करोड़ के इस लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा.
दूसरी ओर खाद्य और उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि दालों को इकट्ठा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यों को कहेंगे.